Saturday, October 18

LSG vs DC Pitch Report: लखनऊ में होगी छक्के-चौकों की बारिश या गेंदबाजों का होगा बोलबाला? जानें पिच का हाल

 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 40वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी। दिल्ली की टीम जहां प्लेऑफ में पहुंच की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक है तो लखनऊ की टीम का सफर अब तक उतार चढ़ाव से भरा रहा है और वे अंतिम 4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच किसके लिए मददगार होगी और किस टीम के यहां जीतने की उम्मीद ज्यादा है, चलिए जानते हैं।

इकाना स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति और स्पिन गेंदबाजों को मिलने वाली मदद के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यहां गेंद बल्ले पर रुककर आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मुश्किल होती है। आईपीएल 2023 में इस पिच की आलोचना हुई थी, जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए पिच को फिर से तैयार किया गया था। हालांकि, वर्ल्ड कप में भी केवल एक बार ही 300 से अधिक का स्कोर बना था, जो दर्शाता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं है।

आईपीएल 2024 में स्पिनर्स ने 6.67 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और 18.3 गेंदों में एक विकेट हासिल किया, जो अन्य आईपीएल स्टेडियमों की तुलना में गेंदबाजों के लिए सबसे बेहतर है। तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से स्विंग मिलती है, जिससे उनके शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में संभावनाएं बढ़ जाती है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता। आईपीएल में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 193/6 रहा है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने हैं और फैंस को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होता है। यहां खेले गए 7 आईपीएल मैचों में से 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। दूसरी पारी में पिच और धीमी हो जाती है, जिससे रन बनाना और मुश्किल हो जाता है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस पिच को अच्छे से जानती है लेकिन उन्हें भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।