Saturday, October 18

पंजाब किंग्‍स खिलाफ 5 विकेट से हार के साथ आरसीबी ने IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 का 34वां मैच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला गया। बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ ये मैच 14-14 ओवर का हुआ। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 95 रन ही स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को पांच विकेट के नुकसान पर आसान से हासिल कर लिया। इस तरह एक बार फिर आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ आरसीबी के नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में एक वेन्‍यू पर सबसे ज्‍यादा मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया है। आरसीबी की अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु पर ये 46वीं हार है। इस मामले में दूसरे पायदान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स है, जिसने अपने होग ग्राउंड दिल्‍ली में अब तक 45 मैच गंवाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर कोलकाता में 38 मैच हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स है।

46 – बेंगलुरु में आरसीबी*45 – दिल्ली में डीसी38 – केकेआर में कोलकाता34 – वानखेड़े में एमआई30 – मोहाली में पीबीके