वाशिंगटन। अमरीका में एक महिला कारोबारी का साक्षात्कार प्रसारित कर रहे दो पत्रकारों की एक अज्ञात बंदूकधारी ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी। मृत पत्रकारों में एक संवाददाता और दूसरा कैमरामैन था। रिपोर्ट के मुताबिक, एलिसन पार्कर वर्जीनिया के मोनेटा के पास स्थित ब्रिजवाटर प्लाजा में सुबह लगभग 6.45 बजे साक्षात्कार ले रही थीं। इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई। गोली मारे जाने के बाद कैमरा जैसे ही जमीन पर गिरा, दर्शकों ने एक व्यक्ति को देखा, जो जमीन पर गिरे कैमरामैन पर बंदूक ताने हुए था। इसके तत्काल बाद डब्ल्यूडीबीजे चैनल के स्टूडियो में घबराए एंकर ने घोषणा की कि संवाददाता पार्कर (24) और कैमरामैन एडम वार्ड (24) की हत्या कर दी गई। दोनों पत्रकार जिस महिला का साक्षात्कार ले रहे थे, उसे भी पीठ में गोली लगी है और उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है। विकी गार्डनर नामक यह महिला स्मिथ माउंटेन लेक रीजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारी निदेशक हैं। डब्ल्यूडीबीजे के महाप्रबंधक जेफ मार्क्स ने कहा कि बंदूकधारी ने संभवत: छह-सात चक्र गोलियां चलाई। मीडिया रपटों में कहा गया है कि हमलावर घटनास्थल से भाग गया है। उसे पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। द ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआम्र्स एंड एक्सप्लोसिव्स के साथ ही एफबीआई मामले की जांच में जुटी हुई है। इलाके के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। – S