Sunday, October 19

राजस्थान में अंबेडकर प्रतिमा पर पट्टिका को लेकर हाथापाई पर उतरीं विधायक

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में डॉ. भीमराव अबेडकर जयंती से एक दिन पहले अंबेडकर की प्रतिमा पर पट्टिका लगाने को लेकर विवाद हो गया। नगर पालिका मुख्यालय बौंली में अंबेडकर सर्किल पर देर रात विधायक इंदिरा मीणा व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक बौंली के अंबेडकर सर्किल पर दो साल पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। लेकिन, डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले रात को एक पक्ष प्रतिमा के नीचे पट्टिका लगाने के लिए मौके पर पहुंचा। वे विधायक इंदिरा मीणा व नपा अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम पट्टिका लगाने चाहते थे।

तभी सूचना मिलते ही प्रधान कृष्ण पोसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित सहित कई भाजपा और समर्थक मौके पर पहुंच गए। बीजेपी के लोगों ने पट्टिका लगाने पर टोका। इस पर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल संवेदनशील हो गया। इसी बीच विधायक इंदिरा मीणा और मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच जमकर कहासुनी हुई।

ये वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक इंदिरा मीणा और मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित एक—दूसरे से उलझते नजर आ रहे है। मंडल अध्यक्ष अपनी कार में बैठे हुए है। वहीं, विधायक कार के बाहर खड़ी दिख रही है। कहासुनी के बीच विधायक ने मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर भी चढ़ने की कोशिश की। साथ ही हाथापाई करते हुए भाजपा नेता के कपड़े तक फाड़ दिए। इस दौरान दोनों पक्षों के काफी लोग मौजूद रहे।

विधायक बोलीं- नहीं चलेगा बीजेपी का गुडाराज

विधायक कार पर चढ़कर लात मारने लगी और शर्ट फाड़ दिया। इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आ गई। विधायक इंदिरा मीणा ने धमकाते हुए कहा कि बीजेपी है तो गुंडाराज हो गया क्या, गुंडागर्दी क्यों कर रहे हो। अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ कैसे लगाया।

सूचना मिलते ही एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, एएसपी नील कमल, एसएचओ राधा रमन गुप्ता पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक समझाइश के बाद मामला शांत कराया। इसके बाद पट्टिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया।