Wednesday, September 24

प्रदेश में जन्में हर व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने की वृहद स्तरीय योजना

phpThumb_generated_thumbnail (1)भोपाल। प्रदेश में जन्में हर व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने की वृहद स्तरीय योजना पर राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है। अपनी तरह की देश में यह अनोखी योजना होगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रियों और नगरीय प्रशासन व विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें योजना को लेकर चर्चा की गई। आवास कैसे उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का प्रारूप क्या होगा? इसे क्रियान्वित कैसे किया जाएगा? इन बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने योजना से संबंधित दिशा-निर्देश बनाने को कहा है।
सरकार की देश में पहली हर व्यक्ति को आवास योजना लागू करने की तैयारी, मुख्यमंत्री ने ली अहम बैठक
कैसे होगा सपना साकार?
प्रदेश के नगर निगमों को यहां जन्मे हर शख्स की सूची बनानी होगी। जिनके पास घर हैं और जिनके पास नहीं हैं। उनकी जानकारी जुटाकर बिना घर वाले लोगों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद बेहद सस्ती दरों पर मल्टी यूनिट बनाकर आवास देने की प्रकिया हो। इसमें क्रीमीलेयर पूरी तरह से बाहर रहेंगे।