Monday, October 20

राजस्थान में गर्मी में 240 लाख यूनिट बिजली की कमी की आशंका, अफसरों की फूली सांसें, सीएम ने दिया सख्त आदेश

जयपुर गर्मी में पावर मैनेजमेंट (बिजली प्रबंधन) को लेकर ऊर्जा विकास निगम से लेकर ऊर्जा विभाग तक की सांस फूली हुई है। बिजली कटौती की नौबत नहीं आने के मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश के बाद पूरा महकमा अप्रेल से जून तक बिजली प्रबंधन में जुट गया है। अफसरों ने आशंका जताई है कि इस दौरान करीब 240 लाख यूनिट बिजली की कमी रह सकती है। विशेष रूप से सुबह और शाम को पीक ऑवर के 7 घंटे में दिक्कत आ सकती है। डिमांड और उपलब्धता के गेप को पूरा करने के लिए शॉर्ट टर्म निविदा और एक्सचेंज के जरिए बिजली खरीदी जाएगी। हालांकि, इसमें अधिक रेट पर बिजली मिलने की आशंका बनी रहेगी। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 7 से 8 प्रतिशत बिजली खपत ज्यादा रह सकती है। हालांकि, खुद सीएम भजनलाल कह चुके हैं कि वे अतिरिक्त बिजली के लिए केन्द्र सरकार से बात करेंगे।