
जयपुर में फायर विभाग की महिला कर्मचारी ने चीफ फायर ऑफिसर और उसके भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। लालकोठी थाने से बनीपार्क थाने में चीफ फायर ऑफिसर एवं उसके भाई सहित तीन जनों के खिलाफ जीरो नंबर की एफआईआर आई है। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर प्रोबेशन पीरियड में जॉब से निकलवाने की धमकी तक दे डाली। मामले की जांच एसीपी (सदर) धर्मवीर सिंह कर रहे हैं।
पीड़िता ने कहा कि वर्ष 2019 में उसने फायर वुमन की अस्थायी जॉब जॉइन की थी। आरोप है कि तब से ही सीएफओ देवेंद्र मीणा ने परेशान करना शुरू कर दिया। वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ कॉल पर अश्लील बातें करने लगा। वर्ष 2023 में फायर वुमन पद पर लगी थी।
पीड़िता का आरोप है कि फिजिकल देने के दौरान सीएफओ देवेंद्र घर छोड़ने के बहाने अहिंसा सर्कल स्थित होटल ले गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह धक्का देकर वह भाग गई। इसके बाद आरोपी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज कर जान से मारने और जॉब से निकलवाने की धमकी देता रहा। इस साल 22 फरवरी को सहकर्मी के मोबाइल पर कॉल कर सीएफओ के भाई ने पीड़िता के खिलाफ अश्लील बातें कही। पीड़िता ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायत दी थी।