Wednesday, September 24

‘बजरंगी भाईजान’ की भारी कमाई, ‘बाहुबली’ को देगी —-टक्कर

msid-48171590,width-300,resizemode-4,bajrangi-bahubaliबहुचर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं, बलकि सलमान की पिछली सभी सुपरहिट फिल्मों का रेकॉर्ड तोड़ते हुए सफलता की सीढ़ियों पर लगातार ऊपर चढ़ती जा रही है। फिल्म ने पिछले पांच दिनों में वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर डाली है।

फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि रिलीज़ होने के पांचवें दिन भी बजरंगी भाईजान को लेकर लोगों में क्रेज़ कम नहीं हो रहा। फिल्म न जहां पहले दिन शुक्रवार को 27.25 करोड़ की कमाई की, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 36.60 करोड़ रहा। इसके बाद संडे यानी तीसरे दिन फिल्म ने 38.75 करोड़ की कमाई की है, जबकि सोमवार को जहां औसतन काफी कम भीड़ होती है, इस दिन भी 27.05 करोड़ की कमाई हुई और बीते दिन मंगलवार को 21.40 करोड़ की कमाई हुई है। यानी कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 151 करोड़ का बिज़नस कर चुकी है यह फिल्म