Monday, September 22

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। 

17 फरवरी 2025 को 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। पहले दिन मातृभाषा जिसमें बंगला, उर्दू, हिंदी और मैथिली का पेपर शामिल है। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे तक चलेगी। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 29 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें से 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 15.85 लाख के करीब है और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 12.90 लाख के करीब है। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से बिहार के 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए हैं।