Monday, September 22

पुलिस ने शहर के जय स्तंभ चौक स्थित निवास स्थान से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले मास्टर माइंड सुधीर गुप्ता को दबोचा, छापे के दौरान हो गया था फरार

विन बज पोर्टल के माध्यम से क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिए को पुलिस ने सोमवार की रात शहर के जय स्तंभ चौक स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया था। इस दौरान मेन बुकी सुधीर गुप्ता फरार हो गया था। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार की रात उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया है।

इस दौरान 3 युवक बिलासपुर चौक निवासी राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की पिता प्रयागराज 27 वर्ष, महामाया रोड निवासी श्रीकांत अग्रवाल पिता स्व. बाबूलाल 46 वर्ष व चांदनी चौक मायापुर के शास्त्रीनगर निवासी राहुल कुमार सोनी पिता शंकर प्रसाद सोनी 23 वर्ष टीवी पर क्रिकेट लीग मैच देखते मिले। इस दौरान मेन बुकी सुधीर गुप्ता फरार हो गया था।

उनके पास से पुलिस ने 1 लाख 54 हजार रुपए नकद, 234 नग एटीएम कार्ड, 15 बैंकों के पास बुक, 78 चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाइल, रजिस्टर समेत 20 लाख के सामान जब्त किए थे।