
मोहन सरकार ने युवाओं को सौगात देने के लिए साल का पहला महीना चुना है। पांच दिन में युवाओं को तीन सौगातें मिलेंगी। बुधवार से पुलिस आर्मी रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (पार्थ) योजना और मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान शुरू होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को टीटी नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन पर दोनों की शुरुआत करेंगे। वहीं कैबिनेट ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन को हरी झंडी दी है। यह स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से शुरू होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बुधवार को पार्थ (PARTH) योजना शुरू होगी। इस योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर योजना है। इसके तहत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स आदि में रोजगार के अवसर के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खेल विभाग के संभागीय कार्यालयों में पार्थ योजना के तहत प्रशिक्षण का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए मामूली शुल्क तय किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद युवा इस योजना का लाभ लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। इसमें आर्मी, पुलिस आदि ज्वॉइन करने के लिए युवाओं को शारीरिक और लिखित दोनों तरह की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।