
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से 575 पदों पर सहायक आचार्य की भर्ती निकाली गई है। सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरे होने के कारण बेरोजगारों को खुश करने के लिए आयोग ने भर्ती तो जारी कर दी, लेकिन भर्ती में योग्यताओं को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
आरपीएससी की ओर से जल्दबाजी में भर्ती जारी कर दी। जारी विज्ञप्ति में आयोग ने कहीं भी स्पष्ट नहीं किया कि कौनसी शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार ऐसे में अब पीजी अंतिम वर्ष में अध्ययन अभ्यर्थी भी आवेदन के योग्य होंगे। जबकि यूजीसी के नियमानुसार नेट और पीएचडी इसके लिए जरूरी है।
योग्य अभ्यर्थियों की मानें तो भर्ती में अयोग्य अभ्यर्थी भी शामिल होंगे और साक्षात्कार तक तो पहुंच जाएंगे, लेकिन आखिर में योग्यता को लेकर आपत्तियां आएंगी और भर्ती कोर्ट में अटकेगी।
गौरतलब है कि आरपीएससी की ओर से जारी की गई पिछली भर्ती में सभी नियमों को ध्यान रखा गया था। विभिन्न संकाय वार आरक्षण अनुरूप पदों की संख्या विज्ञप्ति में जारी करी गई थी। भर्ती में योग्यता स्पष्ट लिखी जाती रही है जिससे भर्ती कोर्ट में नहीं जा पाए।