
सीरिया (Syria) में विद्रोही आतंकी समूह हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) ने तख्तापलट कर दिया है। अपनी जान बचाने के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) को रूस (Russia) में शरण लेनी पड़ी है। बशर के सत्ता से बाहर होने के बाद इज़रायल (Israel) ने सीरिया में एयरस्ट्राइक्स शुरू कर दिए थे और सैंकड़ों हवाई हमले करते हुए बड़ी संख्या में सीरिया में सैन्य ठिकानों, हथियारों, फाइटर जेट्स, एयरबेस, मिलिट्री बेस, मिलिट्री व्हीकल्स, मिसाइलों, एयरपोर्ट्स, रडार, मिलिट्री सिग्नल स्टेशन और गोला-बारूद डिपो को तबाह कर दिया है। इस बीच एचटीएस के नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी (Abu Mohammad al-Jolani) ने भी कहा था कि देश में तख्तापलट के बाद अब इज़रायल के पास सीरिया में एयरस्ट्राइक्स करने का कोई बहाना नहीं बचा है। जोलानी ने इज़रायल को ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी।