
सोने-चांदी के दामों में आज उतार-चढ़ाव देखा गया है। सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,150 रुपये सस्ता होकर 79,000 से नीचे आ गया और 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। चांदी भी 300 रुपये सस्ती होकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। उत्तर प्रदेश में आज सोने का भाव 78,073 रुपये प्रति 10 ग्राम(24 कैरेट) है, जो कल 78,083 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी पिछले के मुकाबले आज उत्तर प्रदेश में सोने की कीमत 10 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट कम हो गई है। पिछले सप्ताह की तरह सोने में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
आगरा में 22 कैरेट सोने के दाम(Gold Price in Agra) 71,589 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरट सोने का दाम 78,079 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कानपुर में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम (Gold Price in Kanpur) 71,583 और 78,073 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बता दें, सोने की ये दरें सांकेतिक हैं।