
देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) को लेकर विपक्षी दलों में विरोध देखा जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लेकर बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने वाला फैसला है। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बात करते हुए अनिल विज ने कहा, “पहले लोकसभा का चुनाव हुआ तो सारे काम रुके हुए थे, फिर विधानसभा चुनाव में काम रुक गए। इसके बाद महाराष्ट्र और हरियाणा के इलेक्शन आ गए थे। अब दिल्ली में चुनाव आ जाएंगे। पूरा साल केवल और केवल चुनाव ही चलते रहते हैं। विकास की ओर ध्यान नहीं जा पाता है। मंत्री अनिल विज ने आगे कहा, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी राष्ट्रवादी सोच के तहत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। बार-बार चुनावों का होना देश के विकास में व्यवधान पैदा करता है।
