Tuesday, September 23

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रध्दालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रेवले लगातार काम कर रहा है। 

महाकुंभ के दौरान रेल यात्रा करने वालों के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ मेले के दौरान मालगाडिय़ां प्रयागराज शहर के बाहर से ही गुजर जाएंगी। इन्हें मुख्य ट्रैफिक रूट पर नहीं लाया जाएगा। इससे महाकुंभ के दौरान अधिकतम विशेष ट्रेनों के संचालन में बेहतर सुविधा मिलेगी और मालगाडिय़ों के कारण यात्री ट्रेनों को बीच में नहीं रोकना पड़ेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा श्रध्दालु बिना किसी परेशानी के प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निर्देश दिया है कि 10 जनवरी से 26 फरवरी तक कोई भी मालगाड़ी प्रयागराज के मुख्य ट्रैपिक ट्रैक को प्रभावित नहीं करेगी।

प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर लाखों यात्रियों के उतरने की संभावना है। मेले में आने वाले श्रध्दालुओं के लिए रेलवे एक बड़ा माध्यम है। श्रध्दालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए रेल विभाग के अधिकारी भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सैकड़ों विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ ट्रेनों को समय से पहुंचने और यहां पहुंचने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई योजनाओं पर काम किया गया है।