
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। शिमला में चार दशक बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई है। अगले चार-पांच दिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिन तक धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी। उसके बाद खास बदलाव नहीं दिखेगा।
मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। सोमवार को भोपाल और इंदौर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है। राजधानी में दिनभर धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास रहा। भोपाल-इंदौर सहित कई शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात बने। राजगढ़ सबसे सर्द रात 7.6 डिग्री रही, जबकि पचमढ़ी में दिन का तापमान 20.8 दर्ज किया गया मौसम विभाग की फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि 3-4 दिन जोरदार ठंड के बीच तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा।