
बांग्लादेश और पीओके में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की है। उन्होंने इसे बेहद गलत बताते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर इस मुद्दे पर चुप रनहे का आरोप लगाया। एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत गलत है क्योंकि वहां भी दूसरे धर्मों के लोग रहते हैं। दूसरे धर्म के लोगों का उन्हें भी सम्मान करना चाहिए। केंद्र सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने यूपी में मुसलमानों के खिलाफ हो रही घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमानों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उनकी मस्जिदें और घर तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले पर भी केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय को निशाना बनाना गलत है और सरकार को चाहिए कि वह इस प्रकार की घटनाओं को सख्ती से रोके। पिछले कुछ समय से पीओके और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले की घटनाएं बढ़ी हैं।