Tuesday, September 23

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड लव जिहाद-लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है।

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election Result) में एनडीए गठबंधन की करारी हार हुई है। प्रदेश में एक बार फिर जेएमएमनीत गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के लोग सत्ता के अहंकार में झारखंड में लोकतंत्र के रखवालों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा झारखंड लव जिहाद-लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है।

बाबूलाल मरांडी ने इससे पहले साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर उन लोगों से मुलाकात की, जिनके घरों पर कांग्रेस और झामुमो के समर्थकों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर में इमाम मिर्जा के घर पर सिर्फ इसलिए पथराव किया गया, क्योंकि उसने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। चुनाव परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के लोग बीजेपी समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं, इसलिए उनके कुकृत्यों के लिए कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आज मुख्यमंत्री के क्षेत्र में जनता को पूरा राशन नहीं मिल रहा, पीने का पानी नहीं है। अबुआ आवास का पैसा नहीं मिल रहा। देश की जनता संविधान प्रदत शक्तियों की बदौलत पांच साल में अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। मताधिकार का प्रयोग करती है। लेकिन इंडी गठबंधन को जन सरोकार से कुछ भी लेना-देना नहीं है, ये केवल सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं। बीजेपी लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है। झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए हम लंबी लड़ाई लड़ेंगे।