Tuesday, September 23

इज़रायल का लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है है।

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना की तरफ से लेबनान में लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। इज़रायली सेना ने इन एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को मार गिराया है। इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के साथ ही आसपास के इलाकों में भी हवाई हमले कर रही है है। इतना ही नहीं, इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी जारी रखा है। हालांकि इज़रायली हवाई हमलों में लेबनान के कई निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं

दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इज़रायली हवाई हमलों की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इज़रायली हवाई हमलों में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के 10 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

इज़रायली हवाई हमलों में कई घर और इमारतें भी श्रतिग्रस्त हुई। कई घर और इमारतें पूरी तरह तबाह हो गए। इन हमलों से हाहाकार मच गया।