
समर हॉलिडे (Summer Holiday), विंटर हॉलिडे (Winter Holiday) सभी ने सुना होगा लेकिन क्या आपने पॉल्यूशन ब्रेक (Pollution Break) के बारे में सुना है, जी हां दिल्ली के स्कूलों में स्टूडेंट्स को नवंबर में पॉल्यूशन ब्रेक मिलता है। दरअसल अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण पॉल्यूशन ब्रेक रखा जाता है। दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर है। बढ़ते AQI की वजह से यहाँ पर लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल 2023 में दिल्ली, नोएडा और वहां के आस-पास की जगहों में बढ़े हुए पॉल्यूशन को देखते हुए स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था। और अब इस साल भी प्रदूषण को देखते हुए पेरेंट्स की तरफ से स्कूलों को बंद करने की डिमांड रखी जा रही है।
दिल्ली में एवरेज एक्यूआई 450 पार होते ही GRAP 4 लागू कर दिया जाएगा। और GRAP 4 लगते ही सरकार की तरफ से स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद कर देती है। पिछले साल पॉल्यूशन ब्रेक लगने पर स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कर दी गई थी ताकि स्टूडेंट्स का सिलेबस पूरा हो सके। इस साल भी पॉल्यूशन ब्रेक की वजह से क्लासेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट की जा सकती हैं। दीवाली पर लॉन्ग वीकेंड मिलने के बाद अब लगभग सभी स्कूल कॉलेज खुल चुके हैं। लेकिन बिहार और झारखंड में छठ पूजा 2024 के चलते कई स्कूल अभी भी बंद हैं।