
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा नेता और होटल कारोबारी के घर से 70 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात और पांच लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं।
मुरादाबाद में सपा नेता एवं होटल कारोबारी के आवास विकास कॉलोनी स्थित घर से जेवरात और नगदी सहित 70 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने पर सिविल लाइंस पुलिस ने नौकरानी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख कीमत के जेवरात और पांच लाख रुपये नगदी बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि चोरी के माल को बेचकर नौकरानी ने अपना मकान बनवाया है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी रणविजय सिंह एवं सीओ अर्पित कपूर ने पत्रकारों को बताया कि आवास विकास के रहने वाले जुहैब यार खां सपा के नेता के साथ एक होटल के मालिक हैं। उनके घर शीतल पत्नी हरीश नौकरानी के तौर पर साफ सफाई का काम करती थी।
परिवार के सभी सदस्य नौकरानी पर काफी भरोसा रखते थे। घर में जेवरात को देखकर नौकरानी के मन में लालच आ गया।