
दंतेवाड़ा थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का दंतेवाड़ा पुलिस ने अपडेट आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार 38 नक्सली मारे जा चुके हैं। कंपनी नंबर 6 लगभग खत्म हो चुकी है। सिर्फ दो नक्सली अब इसमें बचे हुए हैं। एक कंपनी में 40 नक्सली होते हैं।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 38 हो चुकी है। घायलों की संख्या भी एक दर्जन से अधिक है। थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। नक्सलियों से मिले हथियारों में कुछ की पहचान हो गई है। जल्द ही सभी हथियारों की पहचान हो जाएगी। गौरव राय, एसपी दंतेवाड़ा