Monday, September 22

दीपावली पर भी शिक्षकों को वेतन का इंतजार है। एरियर के नाम पर उनकी झोली खाली है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों के लंबित वेतन और संविलियन की मांग को लेकर जिला पंचायत के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला पंचायत के सीईओ के अनुपस्थित होने पर लेखाधिकारी सुष्मिता भारतीय कश्यप को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में हुई बातचीत में शिक्षकों ने बताया, 10 महीनों से वेतन भुगतान लंबित है। लेखाधिकारी ने बताया कि शासन से मात्र 1.5 लाख रुपए की राशि आवंटित की है। इसे जल्द ही सभी ब्लॉकों में बांट दिया जाएगा। हालांकि, यह राशि केवल 2-3 महीने का वेतन ही कवर कर पाएगी। दीपावली के मद्देनजर शेष 7 माह के वेतन के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की गई। ज्ञापन में शिक्षा विभाग में संविलियन की प्रक्रिया शुरू करने की भी अपील की गई।

लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उच्च कार्यालय को पत्र लिखकर जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महासचिव आयुष पिल्ले, प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री मनोज मुछावड शामिल थे।