Monday, September 22

भूकंप के मामलों में दुनियाभर में ही तेज़ी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच आज पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आया।

भूकंप के मामलों में दुनियाभर में ही तेज़ी से वृद्धि हो रही है। हर दिन दुनियाभर में कहीं न कहीं एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आते हैं। आज, बुधवार, 16 अक्टूबर को आए भूकंपों में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 रही। पापुआ न्यू गिनी में आज समाराई (Samarai) से 146 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार पापुआ न्यू गिनी में तड़के 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी की।

पापुआ न्यू गिनी में आज आए इस भूकंप ने प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों मे भी लोगों को झकझोर दिया। हालांकि भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।