योगी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस समिट के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ और भक्ति कुंभ शामिल हैं।
8 अक्टूबर को शाम चार बजे जीपीओ पार्क, लखनऊ से इसका आगाज होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रोड शो का शुभारंभ करेंगे। यह रोड शो जीपीओ पार्क से सिकंदराबाद मार्ग होते हुए गोमती तट तक निकाला जाएगा और इसका समापन शाम छह बजे मरीन ड्राइव, 1090 चौक पर होगा।
Mahakumbh 2025 के कुंभ समिट के सफल आयोजन के लिए मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई हैं। चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी को सौंपी गई है, जबकि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर पर आधारित प्रदर्शनियां पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखागार और संग्रहालय निदेशालय द्वारा लगाई जाएंगी। पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, सूचना-जनसंपर्क द्वारा कुंभ से संबंधित विशिष्ट प्रदर्शनी, टूर व शो आयोजित किए जाएंगे।