दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है। इसका 11,72,240 रेल कर्मियों को लाभ होगा। बोनस के लिए 2028.57 करोड़ रुपए मंजूर किया गया।
रेलवे कर्मचारियों के बोनस का लाभ विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें शामिल हैं। इन सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान उनकी सेवाओं के लिए दिया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा और उनके काम की सराहना होगी।