केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने और उद्योगाें-कंपनियों को प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए गुरुवार को पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया। अगले सप्ताह 12 अक्टूबर से इसमें युवा पंजीकरण करवा सकेंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के इस प्लेटफॉर्म के जरिये इस साल दिसंबर तक सवा लाख युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू की जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5000 रुपए दिए जाएंगे जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनी अपने CSR फंड से देगी। कंपनियां स्वैच्छिक रूप से इससे ज्यादा राशि भी दे सकती हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में इस योजना की घोषणा की थी। युवाओं को काम के लिए तैयार करने के उद्देश्य वाली इस योजना की घोषणा की थी। पायलट चरण के लिए कंपनियों को अपने इंटर्नशिप अवसरों को पंजीकृत करने के लिए गुरुवार को पोर्टल खोला गया और 111 कंपनियां इसमें शामिल हुई हैं। इनमें से तीन कंपनियों – महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलेम्बिक फार्मा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात में कुल 1077 इंटर्नशिप पद घोषित किए हैं।