Monday, September 22

रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरिम में हुए स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ के रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरिम में हुए स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया था। उनके आह्वान से हम सभी को गली-चौराहे, मोहल्ले, स्कूल, कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरणा मिली। छत्तीसगढ़ को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम में सीएम ने सफाईकर्मियों, सफाई दीदियों और सफाई मित्रों का समान भी किया। इसी तरह मच्छर उन्मूलन के लिए चलित वाहन तथा भव्य सशक्त सैन्य समारोह की गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।