साइबर ठग लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए नित नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। बैंक एड्रेस, बैंक खाता, पेन नम्बर से लोगों को चूना लगाते आ रहे फ्रॉडस्टर्स के निशाने पर अब देश के डाकघरों के ग्राहक आ गए हैं। हाल ही डाकघर में एड्रेस डिलिवरी के नाम पर अपडेट मैसेज वायरल होते देख डाक विभाग ने लोगों को सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की है और ऐसे संदेशों से सावधान रहने की सलाह दी है।
दरअसल, डाकघर में एड्रेस अपडेट के नाम पर साइबर ठग लोगों को एक एसएमएस भेजे रहे हैं, जिसमें लिखा है कि उनका कोई आर्टिकल है। जिसको डिलिवर्ड किया जाना है, लेकिन डिलिवरी एड्रेस अपडेट नहीं है।