Monday, September 22

आधी रात को आए भूकंप से करगिल और लद्दाख के लोग घबरा गए। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लद्दाख के अंतर्गत कारगिल में आधी रात को 12 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। आधी रात को भूकंप आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घबराहट में लोग अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.4 की तीव्रता आंकी गई है। भूकंप की गहराई धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी। आधी रात को आए भूकंप से करगिल के लोग घबरा गए। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लद्दाख में बीते कुछ दिनों से बार-बार भूकंप आता देखा जा रहा है।