Monday, September 22

युवाओं से लेकर महिलाओं के लिए बेहतर फैसलों का दावा, कांग्रेस ने पेपर लीक, शिक्षा कुप्रबंधन, रोजगार और महंगाई पर घेरा, पढ़ें नवनीत मिश्र की स्पेशल रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही तीसरे कार्यकाल के 100 दिन का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया था। यही वजह है कि शपथ लेने के 100 दिनों के अंदर 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई। इसमें भी देश के इंफ्रास्ट्रक्टर पर सर्वाधिक फोकस करते हुए 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये परियोजनाएं रेल, एयरपोर्ट, सड़क, बंदरगाह आदि सेक्टर से जुड़ीं हैं।
इसमें दुनिया की सबसे ऊंची शिंकुन ला सुरंग और सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक वधावन पोर्ट भी शामिल हैं। जिनके पूरा होने से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और कनेक्टिविटी पहले से बेहतर होगी। एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों आदि शीर्ष अफसरो की एक मीटिंग में कहा था- चुनाव तो नेताओं को लड़ना है, अधिकारियों को नहीं। इसलिए आप लोग चुनाव के बीच 100 दिनों की कार्ययोजना बनाकर तैयार रहिए, क्योंकि तीसरी बार हम फिर सत्ता में लौटने वाले हैं। शपथ लेते ही हमें तुरंत कार्य में जुट जाना है।