Monday, September 22

बीजेपी ने जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी दंगल में उतारा है। विनेश फोगाट के जुलाना सीट से चुनाव लड़ने पर यह सीट प्रदेश की हाईलाइट सीट हो गई है।

हरियाणा  में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान किया जाएगा। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। इसी बीच बीजेपी  ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम है। अब बीजेपी ने 88 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है अब सिर्फ दो सीटें बाकी है। बीजेपी ने जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी  को चुनावी दंगल में उतारा है। विनेश फोगाट के जुलाना सीट से चुनाव लड़ने पर यह सीट प्रदेश की हाईलाइट सीट हो गई है। अब बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया है।

कैप्टन योगेश बैरागी 35 साल के है और जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। कैप्टन बैरानी भाजयुमो के उपाध्यक्ष है और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह संयोजक का पद भी उनके पास हैं। बैरागी ने वंदे भारत मिशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। कोरोना काल के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह मिशन चलाया गया था। चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य में उन्होंने बड़ा योगदान दिया था। बैरागी की गिनती बीजेपी के उभरते हुए नेताओं में होती है।