प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने बिजली पूरी तरह से फ्री कर दी है। इतना ही नहीं अब तो कई घरों का बिजली बिल भी शून्य हो गया है। सूर्य घर योजना के प्रभाव से गुजरात के गांधीनगर स्थित सामर्थ नगर निवासियों का जीवन बदल गया है। योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनलों से लोगों को बिजली बिल के झंझट से मुक्ति दिलाई है। डॉ. गुंजन बदरकिया बताती हैं कि पहले बिजली बिल 12 से 13 हजार रुपए प्रति माह आता था लेकिन सोलर पैनल लगाने के बाद अब यह मात्र 900 रुपए हो गया है। आसपास अब लोग बहुत तेजी से सोलन पैनल लगा रहे हैं। सोलर पर सब्सिडी भी तेजी से मिल रही है तो लोगों की परेशानी भी न हो रही है।
गांधीनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचवी शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। जरूरत के हिसाब से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा रहे हैं, जिससे उन्हें बिजली की कमी नहीं होती है। अगर किसी घर में बिजली का ज्यादा उत्पादन होता है और उसकी खपत कम होती है, तो उसे बाकी बची हुई ऊर्जा का भुगतान उसके खाते में कर दिया जाता है।