राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के बांसवाड़ा में मंगलवार को सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 9 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उदयपुर में तेज बारिश का दौर लगभग पौन घंटे तक चला। इस दौरान सड़कों पर व कई क्षेत्रों में पानी भर गया। झुंझुनूं में सुबह 4-6 बजे तक तेज बारिश हुई। और नींद खुलने से पहले खेत लबालब हो गए। वहीं बीती रात खंडेला, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर शहर सीकर ग्रामीण में बारिश हुई।