Monday, September 22

आगरा से टूंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाना आसान हो गया है। 630 किलोमीटर की यात्रा 7 घंटे में पूरी होगी। 16 सितंबर से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत मिलने जा रही है। इटावा रेलवे स्टेशन पर इसके स्वागत की तैयारी की जा रही है।

वंदे भारत एक्सप्रेस अब आगरा से इटावा होते हुए बनारस तक जाएगी। जिसका टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस में स्टॉपेज होगा। 630 किलोमीटर की यात्रा सेमी हाई स्पीड ट्रेन 7 घंटे में पूरा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। जिसके इटावा में रुकने से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वह बनारस तक की यात्रा कर सकेंगे। इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत 16 सितंबर से इटावा वालों के लिए उपलब्ध है। यह ट्रेन आगरा से सुबह 6 बजे खुलेगी। जो दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 3:20 पर वाराणसी से खुलेगी और रात 10:20 पर आगरा पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां से टाटा-ब्रह्मपुर, राउरकेला-हावड़ा, आगरा-बनारस, टाटा-पटना सहित अन्य रुटों के लिए कुल 11 बंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इटावा रेलवे ने वंदे भारत के स्वागत की तैयारी शुरू करती है। रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की जा रही है।