Tuesday, September 23

हरियाणा में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की सूची में 67 उम्मीदवारों का नाम हैं।

हरियाणा में बीजेपी  ने विधानसभा चुनाव  को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की सूची में 67 उम्मीदवारों का नाम हैं। सीएम नायब सिंह सैनी  कुरुक्षेत्र की लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अनिज विज  अंबाला कैंट से चुनाव लडे़ंगे और कालका से शक्ति रानी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की पहली सूची में 8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा टिकट मिला है। वहीं इस सूची में 8 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है। वहीं सीएम सैनी इस बार करनाल की जगह कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को रानियां सीट से टिकट मिला है। हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया है। जजपा से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से टिकट मिला है।