राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका व निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बुधवार रात तक कई घंटे तक पूछताछ की। आरोपी कटारा को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर किसने दिया और उस पेपर को आरोपी राईका के अलावा अन्य किस-किस सदस्य तक पहुंचाया
एसओजी ने आरपीएससी से कई दस्तावेज मांगे हैं, जिनमें कुछ दस्तावेज आरपीएससी ने उपलब्ध करवाए हैं। आरोपी कटारा को कोर्ट ने 10 सितम्बर तक एसओजी की रिमांड पर सौंप रखा है। जबकि कटारा से पहले गिरफ्तार हुआ राईका 7 सितम्बर तक रिमांड पर है। कटारा का पेपर लीक करने वाली कौन-कौन सी गैंग से संपर्क था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी पूछताछ में एसओजी टीम का सहयोग भी नहीं कर रहे। एसओजी जांच कर रही है कि क्या, बाबूलाल कटारा ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर खुद के घर पर तैयार करवाया था।