Tuesday, September 23

दो दिन तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई। अगले 24 घंटे में पूर्वी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग ने (IMD) ने पूर्वी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दो दिनों से लगातार तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं।

पूर्वी यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में कल से मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। बुधवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन तेज धूप के कारण इस बूंदाबांदी का कोई असर नहीं हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण बुधवार से यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी के 20 जिलों मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बुधवार से बारिश का सिलसिला शुरू होकर अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है। तापमान की बात करें तो मंगलवार को यूपी का बस्ती जिला सबसे गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि प्रयागराज में 36.9 डिग्री और बलिया में 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।