विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल की मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र पर बड़ा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने लिखा कि भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। बीजेपी सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।
अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है, जो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।