मुंबईवासियों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। दूध उत्पादक संघ ने भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके बाद थोक में भैंस के दूध की प्रति लीटर कीमत 89 रुपये हो जाएगी।
करीब 700 दूध डेयरी मालिकों और 50 हजार भैंस मालिकों की मुंबई मिल्क एसोसिएशन यानी एमएमपीए की बैठक में यह फैसला लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव काशम कश्मीरी ने कहा कि नई दर अगले छह महीनों तक लागू रहेगी।
एक साल पहले देश की वाणिज्यिक राजधानी में 3,000 से अधिक फुटकर विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले भैंस के दूध की कीमत 85 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 87 रुपये प्रति लीटर की गई थी।
दूध की कीमत बढ़ने से खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक मार पड़ती है। दूध के दाम बढ़ने से अगले कुछ महीनों में गणेशोत्सव, नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों के दौरान अन्य सभी प्रकार के दूध और दूध से संबंधित उत्पादों की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है।