जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara Encounter) में सेना और पुलिस ने मिलकर घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू एवं कश्मीर (J&K) के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को 2 अभियानों में 3 घुसपैठियों (Terrorist Encounter) के मारे जाने की खबर है। बता दें कि 1 आतंकवादी को तंगधार, जबकि अन्य 2 को मच्छल जिले में मारा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में तीन आतंकवादी के मारे गए हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC के नजदीक खुशहाल चौकी के पास घुसपैठ करने की कोशिश की है।