Monday, September 22

कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की टिकिया मिलकर अपनी बेटी और भाभी के साथ भी गया। उपचार के दौरान तीनों की ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के इटावा में कर्ज में डूबे किसान ने कोल्डड्रिंक में सल्फास की टिकिया मिलकर खुद पी गया। साथ में अपनी बेटी और भाभी को भी पिला दिया। एक बाद एक तीनों की ही मौत हो गई। एसएसपी इटावा ने घटना के संबंध में जानकारी दी। घटना थाना सैफ़ई क्षेत्र के भदेई गांव की है‌।