Monday, September 22

आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा- ‘इंतजार कीजिए 48 घंटे का समय बचा है’?

जन्माष्टमी पर एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश व देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर विपक्ष व कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के द्वारा यूपीएस (Unified Pension Scheme) का विरोध करने पर कहा कि जो कांग्रेस चुनावों से पहले से ओपीएस चिल्ला रही है वो उसे लागू क्यों नहीं करती, हर बात का विरोध बंद करे और कुछ काम करे जनता सब देख रही है।

’48 घंटे का वक्त बचा है इंतजार कीजिए’

ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने ग्वालियर में 28 अगस्त को होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसकी सभी को बड़ी उत्सुकता है, उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कुछ अच्छे निर्णय उस दिन लिए जाएंगे, ग्वालियर चंबल संभाग के लिए कुछ अच्छी घोषणाएं होंगी 48 घंटे का समय हैं थोड़ा इंतजार कीजिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमारे संभाग में बहुत सारी संभावनाएं हैं और हमारा संभाग दिल्ली का एक काउंटर मैग्नेट बन सकता है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर विपक्ष पर बरसे सिंधिया

यूपीएस (Unified Pension Scheme) को लेकर विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए जाने पर भी सिंधिया ने इस दौरान अपनी बात कही। सिंधिया ने कहा कि विपक्ष का काम ही विरोध करना है, विपक्ष का काम ही है देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना। उन्होंने आगे कहा कि यूपीएस को पीएम नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी संगठनों से बात कर बनाया है ये सबसे बेहतरीन पेंशन स्कीम है। आज उसका विरोध कांग्रेस कर रही है जबकि चुनावों से पहले ओपीएस चिल्लाने वाली कांग्रेस कर्नाटक और हिमाचल में लागू क्यों नहीं कर पा रही, सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विरोध नहीं करे कुछ काम भी करे।