उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम के बदले मिजाज की वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई ।
जन्माष्टमी के मौके पर भी 20 जिलों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके पीछे का कारण उत्तरी पश्चिमी बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में बने निम्न दबाव के क्षेत्र को बताया जा रहा है, जिसने मानसून की सक्रियता को बढ़ा दिया है।