स्वाइन फ्लू के कहर से कोरिया जिले के एक वृद्ध मरीज की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से यह सातवीं मौत है। कोरिया जिले के ग्राम कटोरा निवासी उमाशंकर सोनी (83) की तबियत बिगड़ने पर 16 अगस्त को पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था।
वहीं बिलासपुर में डायरिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, कोरोना के बाद अब डेंगू ने भी दस्तक दे दिया है। रविवार को तिफरा, तेलीपारा व मस्तूरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू एक-एक संक्रमित मिला कर कुल तीन नए मरीज मिले। सभी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर कोटा ब्लाक में मलेरिया (Swine Flu Deaths in CG) का प्रकोप तो था ही रविवार को डेंगू के दो मरीज मिल गए हैं।
इसमें एक मरीज को अपोलो तो दूसरे को शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मितानिन समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अलर्ट करते हुए डोर-टु-डोर सर्वे के निर्देश दिए हैं।