Monday, September 22

भादौ मास के पहले दिन ही जमकर हुई बारिश जयपुर। मानसून के बादल राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हो गए हैं। कल देर रात जयपुर में जमकर बारिश के बाद आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे है।

जयपुर। मानसून के बादल राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हो गए हैं। कल देर रात जयपुर में जमकर बारिश के बाद आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे है। इसी प्रकार भीलवाड़ा में भी कल रात जमकर मूसलाधार बारिश के बाद आज सवेरे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मूसलाधार बारिश का दौर कल से शुरू होने की संभावना है।

आज भी गुलाबी नगर जयपुर में बारिश हो सकती है। जयपुर में आज सवेरे भी बादल छाए हुए हैं। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में कई स्थानों पर आज बारिश की संभावना है। भीलवाड़ा में भादौ का पहला दिन मूसलााधर बरसात के नाम रहा। दिनभर उमस और गर्मी की मार झेलने के बाद रात में झमाझम बरसात ने चेहरे पर रौनक ला दी। डेढ़ घंटे से भी ज्यादा हुई मूसलाधार बरसात से शहर तरबतर हो गया। इस दौरान सड़कें दरिया बन गई तो नाले उफान पर आ गए। शहर के सभी अण्डरपास लबालब हो गए। बारिश की बूंदों ने तापमापी का पारा गिरा दिया। रात तक बरसात होती रही। शहर में सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा। बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी से लोग परेशान रहे। रात नौ बजे बाद मौसम ने अंगड़ाई ली। घटाएं छाने के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हो गया। डेढ़ घंटे तक मेघों ने मल्हार गाया। इस दौरार तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकती रही।