अमरीका में महंगाई दर घटकर 3 फीसदी पर रहने और बेरोजगारी दर घटने से फेडरल रिजर्व की ओर से जल्द ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद है। इससे गुरुवार को अमरीकी शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी के बाद शुक्रवार को भारत सहित तमाम एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी आई। सेंसेक्स 1,331 अंक चढ़कर फिर 80,000 के पार निकल गया। निफ्टी भी 24,500 के ऊपर रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 1.68 प्रतिशत चढ़कर 80,437 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 1.65 प्रतिशत यानी 397 अंक उछलकर 24,541 के स्तर पर रहा। भारतीय बाजार ने पिछले एक साल में दुनियाभर में सबसे अधिक रिटर्न दिया है, इसके बावजूद बाजार का वैल्यूएशन अभी आकर्षक है।
इन सेक्टर्स में आई तेजी
सेंसेक्स-निफ्टी के साथ मिडकैप इंडेक्स भी करीब 2 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 1.71 प्रतिशत तो माइक्रोकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक तेजी में रहा। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी 2.89 प्रतिशत तो रियल्टी 2.49 प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी मीडिया 2.1 फीसदी, निफ्टी ऑटो 2 प्रतिशत और निफ्टी बैंक 1.59 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 1.5 प्रतिशत से अधिक चढ़े।