Monday, September 22

मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के मध्य से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से बीकानेर और जोधपुर संभाग में 16 व 17 अगस्त को तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान में आज भी मानसूनी बरसात बेहाल करेगी। आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर और नागौर में सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है। कई अन्य जिलों में रुक-रुककर बरसात हो रही है। विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है।

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने आजअजमेर, बीकानेर, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर , (ग्रामीण), केकड़ी, नागौर, सीकर और टोंक में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं करौली जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। हिण्डौन में 5 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। यहां बारिश के बाद एक बार फिर बाजारों और मोहल्लों में पानी भर गया है। राजस्थान में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बारां में तालाब की पाल टूटी गई है। नागौर में बारिश से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। रावतभाटा में करीब 50 पर्यटक जंगल में फंस गए हैं।