दिल्ली में आज शुक्रवार, 16 अगस्त को कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी में आज नारी शक्ति मार्च (Nari Shakti March) का आयोजन है, इसके अलावा आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee) है। ऐसे में कई VVIP लोग आज श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट और सदैव अटल जाएंगे, इसके चलते आज दिल्ली में रूट्स पर डायवर्जन देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं, दिल्ली में आज किन रास्तों में ट्रैफिक जाम रहने वाला है-